हरियाणा के जींद में एक महिला अपनी सात साल की बेटी के साथ घर से भाग गई। जाते समय घर में रखी नकदी, सोने-चांदी के गहने भी साथ ले गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अलेवा थाना पुलिस को दी शिकायत में अलेवा क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। 9 साल पहले उसकी शादी हुई थी। 29 जून को वह काम पर गया हुआ था तो दोपहर को उसकी 31 वर्षीय पत्नी सात साल की बेटी को लेकर घर से निकली थी। परिवार के लोग इधर-उधर हुए तो घर से निकली उस समय परिवार के बाकी लोग इधर-उधर गए हुए थे। शाम को जब वह घर लौटा तो पत्नी और बेटी नहीं मिल। आसपास तलाश किया और रिश्तेदारियों में पता किया लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। घर में अलमारी का लॉक खुला पड़ा था, जब उसने चेक किया तो अलमारी में रखी ढाई लाख रुपए की नकदी और सोने-चांदी के तीन तौले के गहने भी अपनी जगह पर नहीं मिले। उसके आधार कार्ड समेत दूसरे दस्तावेज भी गायब मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच अपने स्तर पर तलाश के बाद उसने अलेवा थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और बेटी को कोई बहला-फुसलाकर ले गया है और उसे बंधक बनाया हुआ है। अलेवा थाना पुलिस ने बंधक बनाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जींद में बेटी समेत घर से भागी महिला:घर से ढाई लाख की नकदी, सोने-चांदी के गहने ले गई, दोपहर को निकली घर से
2