हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो एचसीएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की ओएसडी हिना बिंदलिश को विदेश सहयोग विभाग के संयुक्त निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। हरियाणा रोडवेज, फरीदाबाद की महाप्रबंधक शिखा को जिला परिषद तथा डीआरडीए, फरीदाबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। यहां पढ़िए ऑर्डर… UPS ऑप्शन के लिए IAS ऑफिसर को लेटर जारी हरियाणा में राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के तहत आने वाले आईएएस अधिकारी अब 30 तक यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विकल्प चुन सकते हैं। मुख्य सचिव द्वारा जारी एक पत्र के अनुसार विकल्प भेजने की अंतिम तिथि 30 जून से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है। यूपीएस का विकल्प चुनने अधिकारियों को अपना विकल्प निर्धारित प्रपत्र में भरकर मुख्य सचिव कार्यालय की सर्विसेज-3 शाखा में ई-मेल supdtservicesiiigmail.com पर भेजना होगा।
हरियाणा सरकार ने 2 HCS अफसरों की जिम्मेदारी बढ़ाई:हिना को FCD का ज्वाइंट डायरेक्टर बनाया; IAS ऑफिसर के लिए UPS ऑप्शन भरने की डेट बढ़ाई
2