काैन हैं हेमंत खंडेलवाल जिन्हें आलाकमान ने सौंपी MP BJP के नए अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

by Carbonmedia
()

Who is Hemant Khandelwal: मध्य प्रदेश बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है. बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. सोमवार को बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसका औपचारिक ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हेमंत खंडेलवाल निर्विरोध चुने गए हैं.
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “हेमंत खंडेलवाल एक सहज और गंभीर नेता हैं. वो निष्ठावान हैं और कभी किसी को दुख नहीं देते.”
 धर्मेंद्र प्रधान, पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हेमंत खंडेलवाल को शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे. धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री ने मिलकर हेमंत खंडेलवाल को अध्यक्ष पद का सर्टिफिकेट सौंपा.

राजनीति में हेमंत खंडेलवाल का सफर :
हेमंत खंडेलवाल ने राजनीति की शुरुआत बैतूल-हरदा लोकसभा उपचुनाव जीतकर की थी.
2008 से 2009 तक लोकसभा सांसद रहे.
2010 से 2013 तक बीजेपी बैतूल जिला अध्यक्ष रहे.
2013 से 2018 और फिर 2023 से बैतूल से विधायक हैं.
2014 से 2018 तक मध्यप्रदेश बीजेपी के कोषाध्यक्ष रहे.
संगठन में भी निभाई अहम जिम्मेदारियां 
2019 में पार्टी के संगठन चुनाव में प्रदेश चुनाव अधिकारी बने.
2021 में पश्चिम बंगाल चुनाव में प्रवासी कार्यकर्ता बने.
2022 में उत्तर प्रदेश चुनाव में 61 विधानसभा सीटों के प्रभारी रहे.
2024 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश संयोजक की भूमिका निभाई.
कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी समारोह के सचिव रहे और अब ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं.
इसे भी पढ़ें: Watch: नंगा कर युवक को बेरहमी से पीटा, जमीन पर लिटाकर बरसाए लात-घूंसे, वीडियो बनाकर किया वायरल

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment