पलवल जिले की होडल थाना पुलिस ने लूटपाट और चाकूबाजी के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नया नंगला रेलवे रोड के रहने वाले मनीष और रामबाबू को पुलिस ने देर शाम हिरासत में लिया। मामले में एक आरोपी अरुण को पुलिस 19 मई को ही गिरफ्तार कर चुकी है। वारदात 7 अप्रैल की देर रात की है। युवकों ने रास्ता रोक मारा चाकू जानकारी के अनुसार आदर्श कॉलोनी के भगवत सिंह पड़ोस की दुकान से सामान लेने गए थे। दुकान बंद होने के कारण वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कुछ युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने बिना किसी कारण गाली-गलौज शुरू कर दी। भगवत सिंह ने विरोध किया, तो उन्होंने मारपीट की और पेट में चाकू घोंप दिया। आरोपी उनकी जेब से 4 हजार रुपए और गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। एक दिन के रिमांड पर आरोपी पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने नंगला के मनीष, सुनील, अरुण समेत 5-6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने 19 मई को आरोपी अरुण को गिरफ्तार कर एक दिन के रिमांड पर लिया। उससे वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर जेल भेज दिया। अब पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
होडल में लूटपाट करने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार:व्यक्ति से कैश और सोने की चेन लूटी, एक पहले से जेल में
2