हिसार में हांसी पुलिस ने पुट्ठी गांव के बेडवा रोड पर 2022 में हुए डबल मर्डर केस में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीआईए स्टाफ ने जींद जिले के हैप्पी उर्फ काशी को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। आरोपी ने मुख्य हत्यारों को चार अवैध हथियार और 50 जिंदा कारतूस सप्लाई किए थे। पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन के निर्देश पर चल रहे अभियान में सीआईए स्टाफ को यह सफलता मिली। जांच में पता चला कि हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार हैप्पी ने ही उपलब्ध कराए थे। कोर्ट ने आरोपी को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस रिमांड के दौरान हथियारों के स्रोत और सप्लाई चैन की जानकारी जुटाई जाएगी। साथ ही अन्य सहयोगियों के बारे में भी पूछताछ होगी। 9 आरोपी पहले से गिरफ्तार इस मामले में पहले ही 9 आरोपी गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं। हैप्पी की गिरफ्तारी से केस की कड़ियां जुड़ने में मदद मिलेगी। जिला पुलिस संगठित अपराध और अवैध हथियारों के नेटवर्क को समाप्त करने की दिशा में काम कर रही है। जानें क्या है मामला बता दें कि 24 मई 2022 को गांव पुट्टी के पास पांच छह बदमाशों ने गांव निंदाना निवासी संदीप व अमित उर्फ गबदु की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बदमाशों ने यह डबल मर्डर गैंगवार के चलते की गई थी। जिसमें संदीप को 5 गोलियां और अमित उर्फ गबदु को करीब 13 गोलियां लगी थी। अब तक ये आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने इस मामले में डीसी गैंग के सरगना संदीप उर्फ डीसी, अशोक उर्फ शोकी व पांच छह अन्य युवकों के खिलाफ हत्या, हत्या की साजिश रचने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। सीआईए स्टाफ ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस केस में 9 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
हांसी के डबल मर्डर केस में आरोपी गिरफ्तार:अवैध हथियार किए थे सप्लाई, दो लोगों की गोली मारकर हत्या, अब तक 9 पकड़े
2