Ram Darbar: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या के श्रीराम मंदिर में एक और ऐतिहासिक और भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होने जा रहा है. राम मंदिर में गंगा दशहरा के शुभ मौके पर भव्य राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. खास बात ये है कि इस दिन ऐसा दुर्लभ संयोग बन रहा है जो द्वापर युग में बना था.
22 जनवरी 2024 को अयोध्या मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का गवाह पूरा विश्व बना था. इस भव्य आयोजन में कई तरह के अनुष्ठान हुए थे जिसमें बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी. इस बार रामदरबार की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में क्या खास होने वाला है. कौन-कौन से प्रोग्राम होंगे आइए जानते हैं.
अयोध्या में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा 2025 में कब ?
अयोध्या पावन भूमि पर फिर से ”जय श्रीराम” का घोष गूंजेगा,5 जून 2025 को गंगा दशहरा के पावन पर्व पर अभिजीत मुहूर्त में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा होगी.
इस दिन सुबह 11:25 से 11:40 बजे तक के अभिजीत मुहूर्त में संपन्न होगा, इससे पहले सुबह 2:30 घंटे तक पूजन अनुष्ठान होंगे.
दुर्लभ संयोग में होगी प्राण प्रतिष्ठा
ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि (गंगा दशहरा) को चार युगों में से एक द्वापर युग की शुरुआत हुई थी. इस साल गंगा दशहरा पांच जून को है. इसी तिथि में गंगा जी का अवतरण भी धरती पर हुआ था. ऐसे में इसी दिन राम मंदिर में होने जा रही राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा सनातन परंपरा की गहराई और श्रद्धा का जीवंत प्रमाण है होगी.
राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा का शेड्यूल (Ram Darbar Pran Pratishtha 2025 Schedule)
- 31 मई 2025 - शिव मंदिर में शिव¨लग की प्राण प्रतिष्ठा 31 मई को होगी.
- 2 जून 2025 - प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान का शुभारम्भ कलश यात्रा के साथ होगा.
- 3 जून 2025 - यज्ञ मंडप की भी पूजा होगी. पूरे वैदिक विधानों के साथ पंचांग पूजन, यज्ञ मंडप पूजन, देवताओं का आह्वान, ग्रह यज्ञ, अग्नि स्थापना, हवन, और प्रतिमाओं का जलाधिवास प्रारंभ होगा.
- 4 जून 2025 - विभिन्न अधिवास और पालकी यात्रा निकाली जाएगी.
- 5 जून 2025 - राम मंदिर के प्रथम तल पर रामदरबार सहित शेषावतार मंदिर में लक्ष्मण एवं परकोटा के बाहर सप्त मंदिरों में सात देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा पांच जून को होगी.
कौन-कौन होगा शामिल ?
देश से संत-महात्मा, वैदिक आचार्य और श्रद्धालु इस महान अवसर का साक्षी बनने के लिए अयोध्या पहुंचेंगे.
Mangal Gochar 2025: मंगल मिटाएंगे इन 2 राशियों का अमंगल! जून में इस दिन से शुरू होगा गोल्डन टाइम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.