फाजिल्का के अबोहर में गुमजाल की नहर में एक युवक का शव मिला है। शव को कलरखेड़ा चौकी पुलिस ने नर सेवा नारायण सेवा समिति की मदद से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पहचान और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। समिति को सुबह 10 बजे सूचना मिली। इस पर समिति के सदस्य बिट्टू नरूला और सोनू ग्रोवर मौके पर पहुंचे। कलरखेड़ा चौकी के इंचार्ज भूपेंद्र सिंह की मौजूदगी में शव को नहर से बाहर निकाला गया। मृतक की उम्र लगभग 30 साल आंकी गई है। शव एक दिन पुराना लग रहा है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक अबोहर के आसपास का रहने वाला हो सकता है। मृतक ने काले रंग की लोअर और स्किन कलर की टी-शर्ट पहन रखी थी। समिति सदस्यों ने आसपास के लोगों से अपील की है। अगर किसी परिवार का कोई सदस्य लापता है, तो वह नर सेवा समिति या कलरखेड़ा चौकी से संपर्क कर सकता है।
अबोहर में नहर में युवक का शव मिला:लोगों ने देख सूचना दी, पहचान होना बाकी; पुलिस बोली- बॉडी एक दिन पुरानी
3