हरियाणा के रेवाड़ी में 200 बेड अस्पताल पर चला आ रहा विवाद अब गहराता जा रहा है। केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत की रिकॉर्डिंग सार्वजनिक करने के बाद अब सरपंच प्रतिनिधि ने वो रिपोर्ट सार्वजनिक की है, जिसमें अधिकारियों ने भगवानपुर को अस्पताल के लिए उपयुक्त बताया था। रेवाड़ी में 200 बेड अस्पताल के लिए 29 जून को भगवानपुर में क्षेत्र के लोग 12 जुलाई तक का अल्टीमेटम दे चुके हैं। जिसके बाद 13 मई को वे मुख्यालय की और पैदल कूच करेंगे तथा वहीं धरना शुरू कर देंगे। अभी तक किसी भाजपा नेता ने कोई आश्वासन नहीं दिया है, जिसके चलते कूच का निमंत्रण गांव-गांव समिति ने पहुंचाना शुरू कर दिया है। भगवानपुर सरपंच प्रतिनिधि के भाजपा नेताओं से 4 सवाल 1. रेवाड़ी एमएलए कह रहे हैं कि राव इंद्रजीत ने कोई वादा नहीं किया था। जो 4 मिनट की रिकॉर्डिंग में बातचीत है, वो क्या वो आवाज केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत की नहीं है। जिसमें उन्होंने स्पष्ट वादा किया है कि अस्पताल के साथ-साथ पानी के डिग को भी बनवाया जाएगा। 2. स्वास्थ्य मंत्री कह रही हैं कि जमीन अभी फाइनल नहीं है तो फिर DC ने शहबाजपुर खालसा गांव की पंचायत से अस्पताल के लिए जमीन का प्रस्ताव क्यों मांगा। 18 जून को शहबाजपुर में पंचायत के किसलिए हुई थी। 3. भगवानपुर की जमीन की फिजिबलिटी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, लेकिन अधिकारियों की मौका रिपोर्ट में तो इसे उपयुक्त बताया गया है। हाईवे से मात्र 500 मीटर की दूरी व किसी प्रकार का कोई केस भी लंबित नहीं है। 4. जब गोकलगढ़ की जमीन यह कहकर कैंसिल की गई की 5 एकड़ भविष्य को देखते हुए कम पड़ सकती है तो शबाजपुर खालसा में 5 एकड़ का प्रस्ताव डीसी के द्वारा क्यों मांगा गया है। 9 फरवरी DC कहते हैं कि 5 एकड़ जमीन भविष्य को देखते हुए कम है और अब CMO कहते हैं कि चार से पांच एकड़ जमीन हॉस्पिटल के लिए काफी है। और फिर भगवानपुर का 8 एकड़ का प्रपोज क्यों मांगा गया जारी है भगवानपुर में धरना
रामगढ़-भगवानपुर अस्पताल बनाओ संघर्ष कमेटी के बैनर तले 200 बैड का नागरिक अस्पताल बनाने की मांग को लेकर आयोजित अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज 16 वें दिन में प्रवेश कर गया। धरना-प्रदर्शन में रामगढ़ भगवानपुर सहित क्षेत्र के आस पास के गांवों मीरपुर, बुडानी ,बुड़ाना, फिदेडी , बालियर खुर्द, फदनी आदि गांवों के ग्रामीण व महिलाएं काफी संख्या में शामिल हुए। ग्रामीणों ने कहा कि मांग को लेकर पूरा जोश बराबर कायम है। वीरवार को होगी प्रैस वार्ता अस्पताल बनाओ संघर्ष समिति रामगढ़ भगवानपुर में वीरवार को प्रैस वार्ता के लिए बुलाया गया है। दोपहर 12 बजे होने वाली प्रैस वार्ता में भगवानपुर सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार के द्वारा मामले से जुड़े नए सुबूत सार्वजनिक किए जा सकते हैं।
रेवाड़ी अस्पताल विवाद, भगवानपुर पंचायत ने सार्वजनिक की रिपोर्ट:सरपंच प्रतिनिधि बोले, जब सब कुछ सही था तो क्यों मांगा शहबाजपुर से प्रस्ताव
3