इंडियन एयरफोर्स में नौकरी का मौका, एयरमैन ग्रुप-वाई भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी; जानिए कैसे करें आवेदन

by Carbonmedia
()

देश सेवा का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आ गया है. भारतीय वायुसेना (IAF) ने एयरमैन ग्रुप-वाई पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. जो उम्मीदवार वायुसेना में शामिल होकर राष्ट्र की सेवा करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक शानदार मौका है. भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन 11 जुलाई 2025 से शुरू होंगे और अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 तय की गई है.इच्छुक उम्मीदवार वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. हालांकि फिलहाल पदों की कुल संख्या की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और योग्यता के आधार पर की जाएगी.
यह भी पढ़ें- M.Tech की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए EMI और आसान भुगतान का तरीकापात्रता क्या होनी चाहिए?इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश विषयों के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक लाने होंगे. इसके अलावा जिन उम्मीदवारों ने फार्मेसी में डिप्लोमा या बीएससी किया है, वे भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनके अंक भी कम से कम 50% हों.मिलेगा अच्छा वेतनचयनित उम्मीदवारों को पहले प्रशिक्षण के दौरान 14,600 प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें सैन्य वेतनमान के तहत लगभग 26,900 प्रति माह का वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा अन्य भत्ते और सुविधाएं भी भारतीय वायुसेना द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी.शारीरिक मापदंड भी जरूरीवायुसेना में शामिल होने के लिए सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, फिटनेस भी जरूरी है. उम्मीदवार की लंबाई, वजन, छाती की चौड़ाई और श्रवण शक्ति वायुसेना के तय मानकों के अनुसार होनी चाहिए. छाती की न्यूनतम परिधि 77 सेमी होनी चाहिए और सुनने की शक्ति इतनी हो कि 6 मीटर दूर से फुसफुसाहट भी सुनी जा सके.चयन प्रक्रिया कैसी होगी?उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जिसमें अंग्रेजी, रीजनिंग और सामान्य जागरूकता से संबंधित 12वीं स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा की अवधि 45 मिनट होगी. इसमें सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा जबकि गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटा जाएगा.इतना देना होगा आवेदन शुल्कऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों को 550 रुपये आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा, जिसका भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या अन्य ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकता है. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, IT से लेकर हिंदी टाइपिस्ट तक निकली भर्तियां

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment