खुशी मुखर्जी ने पहना चिकनकारी सूट तो फलक नाज के बदले सुर, कहा- ‘दीदी कमाल लग रही हो, गदर ढा दिया’

by Carbonmedia
()

Falaq Naaz Praises Khushi Mukherjee: टीवी एक्ट्रेस फलक नाज और खुशी मुखर्जी के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर वॉर देखने को मिल रही है. कभी फलक खुशी के रिवीलिंग कपड़ों पर भड़कती दिखाई देती हैं. तो कभी खुशी उनके तानों पर पलटवार करती नजर आती हैं. अब हाल ही में फलक नाज ने खुशी मुखर्जी के तारीफ की है और उनके लुक को सराहा है.
दरअसल हमेशा रिवीलिंग और ‘अश्लील’ कपड़े पहनने वाली खुशी मुखर्जी हाल ही में देसी लुक में स्पॉट हुई थीं. उन्हें रेड कलर का चिकनकारी सूट, मैचिंग प्लाजो के साथ दुप्ट्टा कैरी करते भी देखा गया. खुशी ने इस दौरान पैप्स से बात करते हुए फलक नाज पर तंज कसा था और कहा था- किसी किसी को तो नाज होगा बोलकर. दीदी को थोड़ा अटेंशन मैंने भी दे दिया.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Bollywood Chhaya Chitra (@bollywoodchhayachitra)

खुशी मुखर्जी का बदला रूप देखकर उनपर काफी समय से तंज कर रहीं फलक नाज भी हैरान रह गईं. ऐसे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो पोस्ट करते हुए खुशी के लुक की तारीफ की. इसके साथ ही फलक ने खुशी के तंज पर भी पलटवार किया. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment