हरियाणा सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत वितरित किए जा रहे सरसों तेल की कीमत में भारी बढ़ोतरी कर दी गई है। अब तक दो लीटर तेल की कीमत 40 रुपए थी, जिसे अब 100 रुपए कर दिया गया है। इस निर्णय ने राज्य के लाखों BPL परिवारों को झटका दिया है। इस फैसले की आम आदमी पार्टी लोकसभा अध्यक्ष देवेन्द्र गौतम ने कड़ी निंदा की है और इसे गरीबों के हक पर चोट करार दिया है। आप” पार्टी के सोनीपत लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी देवेन्द्र गौतम ने कहा कि सरकार का यह निर्णय गरीबों के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि अब तक पीडीएस के माध्यम से दो लीटर सरसों का तेल 40 रुपए में मिलता था, लेकिन अब इसकी कीमत 100 रुपए कर दी गई है। यह गरीबों पर सीधा आर्थिक बोझ है। पहले BPL कार्ड काटे, अब बढ़ाई दरें – दोहरी मार आप नेता ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार पहले ही लाखों BPL कार्ड प्रशासनिक त्रुटियों के नाम पर काट चुकी है, और अब जो परिवार बच गए हैं, उन्हें भी राहत की बजाय बोझ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को फायदा देने की बजाय तेल कंपनियों और निजी ठेकेदारों को फायदा पहुंचा रही है। जनविरोधी निर्णय, सड़कों पर उतरने की चेतावनी देवेन्द्र गौतम ने सरकार से मांग की कि BPL कार्डधारकों को पहले की तरह 40 रुपए में ही सरसों का तेल उपलब्ध कराया जाए और जिनके कार्ड प्रशासनिक त्रुटियों से कटे हैं, उन्हें तब तक राशन मिलता रहे जब तक वे पुनः बहाल न हो जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने यह निर्णय वापस नहीं लिया तो आम जनता के साथ मिलकर सड़कों पर प्रदर्शन किया जाएगा।
सोनीपत में आप नेता देवेंद्र गौतम ने सरकार को घेरा:सरसों तेल की बढी कीमतों पर बोले; गरीबों के हक पर चोट, रेट वापिस लें
2