कपूरथला में आज नशा तस्करों की अवैध संपति पर बुलडोजर चला है। यह कार्रवाई पंजाब सरकार के ‘युद्ध नशा विरुद्ध’ अभियान के तहत की गई। थाना सुभानपुर के डोगरांवाल गांव में प्रशासन ने नशा तस्करों द्वारा पंचायती जमीन पर किए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि BDPO ढिलवां के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। तीनों तस्करों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कुल 19 मामले पहले से दर्ज हैं। इन तस्करों से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए गए थे। मामले में राजविंदर सिंह उर्फ राजू पर 7 केस, सुखजिंदर सिंह उर्फ काका पर 4 केस और सुखचैन सिंह उर्फ दिलबर सिंह पर 3 केस दर्ज हैं। इसके अलावा मनदीप सिंह पर 2 और बूआ सिंह पर 3 मामले दर्ज हैं।डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर जिले में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। एसएसपी ने कहा कि पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है। उन्होंने लोगों से नशा तस्करों का समर्थन न करने और उनकी जमानत न कराने की अपील की है।
कपूरथला में नशा तस्करों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला:तीन तस्करों की पंचायती जमीन पर बनी इमारत गिराई, 19 मामले दर्ज
1