जींद जिले के उचाना में लितानी रोड अंडरपास पर बुधवार को लंबा जाम लग गया। मानवरहित अंडरपास में बारिश का पानी भरा होने के कारण सभी वाहन लितानी रोड अंडरपास से गुजर रहे थे। उचाना खुर्द में माता की पूजा-अर्चना के कारण वाहनों की संख्या सामान्य दिनों से अधिक थी। जाम के कारण भौंगरा रोड, उचाना खुर्द रोड, नरवाना बाइपास पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस वहीं वाहन ड्राइवरों को छोटी दूरी तय करने में भी काफी समय लगा। जाम की सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। काफी प्रयास के बाद जाम से वाहन ड्राइवरों को राहत मिली। जाम के कारण दुकानदारों को भी नुकसान हुआ, क्योंकि ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे थे। नियमित पुलिस तैनाती की मांग वाहन ड्राइवर सतीश, शमशेर और जगदीश ने अंडरपास पर नियमित पुलिस तैनाती की मांग की। उनका कहना है कि लितानी रोड से गुजरने वाले वाहनों की संख्या अधिक होती है। चौकी इंचार्ज राजबीर ने बताया कि जाम की स्थिति से निपटने के लिए राइडर और पुलिस पीसीआर निरंतर गश्त करती रहती है।
उचाना में लितानी रोड अंडरपास पर लगा जाम:बारिश होने से जलभराव, शिफ्ट हुआ ट्रैफिक, घंटों फंसे रहे वाहन
1