कैथल के गांव कुकरकंडा में व्यक्ति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी प्रताड़ना से तंग आकर गांव के एक व्यक्ति ने आत्महत्या की थी। पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव कुकरकंडा निवासी करनैल सिंह के रूप में हुई है। धोखाधड़ी से जमीन की रजिस्ट्री करवाई कुकरकंडा निवासी राजेश कुमार की शिकायत अनुसार उसके चचेरा भाई दिलबाग से 24 मई को गांव के ही करनैल सिंह व अन्य ने धोखाधड़ी करके पक्का ब्याना के नाम से जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली थी। जिस बारे करनैल सिंह व अन्य ने इस जमीन का लोन भरना था, जो उन्होंने लोन नहीं भरा। जिस कारण दिलबाग सिंह तनाव में था। करनैल सिंह ने अपने भाईयों के साथ मिलकर दिलबाग पर लोन भरने का दबाव बनाया और बार बार मानसिक तौर पर टॉर्चर किया। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी। तंग आकर खाया जहर उनकी प्रताड़ना से तंग आकर दिलबाग ने 28 जून की शाम जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में राजेश के बयान पर राजौंद थाना में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसको न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
कैथल में व्यक्ति को आत्महत्या के लिए किया मजबूर:एक व्यक्ति गिरफ्तार, जहर खाकर समाप्त किया था जीवन
2