हरियाणा के हांसी जिले के नारनौंद में ट्रैफिक पुलिस ने एक बुलेट बाइक का 32,500 रुपए का चालान काटा है। यह कार्रवाई हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के निर्देश पर की गई। नारनौंद ट्रैफिक इंचार्ज रामनिवास के नेतृत्व में पुलिस टीम माजरा प्याऊ के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक युवक बुलेट बाइक सवार तेज आवाज के साथ आया। जांच में पाया गया कि बाइक में पटाखा साइलेंसर लगा था। बाइक सवार के पास वाहन से जुड़े कोई डॉक्यूमेंट भी नहीं थे। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, ऐसे साइलेंसर ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं और लोगों के लिए परेशानी का कारण बनते हैं। एसपी अमित यशवर्धन ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस अभियान का उद्देश्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है।
नारनौंद में बुलेट बाइक का 32,500 रुपए का चालान:साइलेंसर मॉडिफाई कराया, तेज आवाज निकाल रहा था, डॉक्यूमेंट भी नहीं मिले
1