नेशनल यूथ कबड्‌डी प्रतियोगिता में हरियाणा ने जीता गोल्ड:उत्तराखंड में हुई आयोजित, राजस्थान को 39-35 से हराया

by Carbonmedia
()

उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित प्रथम नेशनल यूथ अंडर-18 लड़कों एवं लड़कियों के वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। लड़कियों के टीम ने प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल हासिल किया जबकि लड़कों की टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार सहित अनेक लोगों ने टीमों को बधाई दी है।
लड़कियों की टीम ने राजस्थान को हराया
मास्टर नवीन श्योराण ने बताया कि हरिद्वार में आयोजित इस प्रतियोगिता में हरियाणा की लड़कियों की टीम ने पूरी प्रतियोगिता के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक सफर तय किया। फाइनल मुकाबले में राजस्थान को 39-35 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। लड़कों की टीम को चंडीगढ़ ने हराया
वहीं लड़कों की टीम का भी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन रहा और टीम फाइनल तक पहुंची। चंडीगढ़ के साथ हुए फाइनल रोमांचक मैच में टीम को दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। चंडीगढ़ के साथ कड़े मुकाबले में पूरे समय में बराबरी पर रही। फिर दोनों टीमों को 5-5 रेड दी गई उसमें भी बराबर रहे और गोल्डन रेड पर भी बराबरी रही। फिर दूसरी गोल्डन रेड पर 44-43 के अंतर से चंडीगढ़ ने जीत हासिल की और हरियाणा को सिल्वर मेडल मिला।
मंत्री ने दी बधाई
एसोसिएशन अध्यक्ष एवं हरियाणा सरकार में खनन एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचकर दोनों टीमों का मनोबल बढ़ाया और प्रेरित करते हुए कहा कि हरियाणा की धरती प्रतिभाओं की खान है। हमारे खिलाड़ी निरंतर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर परचम लहरा रहे हैं। यह जीत सिर्फ पदक की नहीं, बल्कि मेहनत, अनुशासन और हरियाणवी जज्बे की जीत है। वहीं उन्होंने बताया कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग दे रही है, ताकि वे बिना किसी बाधा के खेल में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment