गुरुग्राम जिला पुलिस की अपराध शाखा फर्रुखनगर ने अवैध शराब तस्करी के मामले में एक और सफलता हासिल की है। पुलिस ने KMP टोल नाके के पास से शाकिर नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। शाकिर ने शराब की तस्करी के लिए कैंटर उपलब्ध करवाई थी। युवक से भारी मात्रा में शराब बरामद इससे पहले 5 जनवरी 2025 को पुलिस ने पंचगांव चौक के पास से आशिक नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। आशिक नूंह जिले के गांव बघेला का रहने वाला है। उसके पास से 688 बोतल और 4608 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी। एक्साइज एक्ट के तहत केस जांच में पता चला कि शराब की तस्करी में इस्तेमाल किया गया कैंटर नूंह जिले के गांव आकेड़ा के शाकिर ने उपलब्ध करवाया था। थाना बिलासपुर में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी शाकिर को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच जारी है।
गुरुग्राम में कैंटर उपलब्ध कराने वाला दूसरा आरोपी काबू:KMP टोल से दबोचा, अवैध शराब की मिलकर करते थे तस्करी
1