गुरुग्राम की मानेसर क्राइम ब्रांच की टीम ने बिहार के एक मोस्टवांटेड क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है। उस पर बिहार पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रहा था। उसने अपने गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या कर शव गंगा के रेत में दबा दिया था। वारदात को अंजाम देकर वह गुरुग्राम आ गया और यहां सेक्टर 37 डी में कमरा किराए पर लेकर रहने लगा। क्राइम ब्रांच इंचार्ज ललित कुमार को सूचना मिली थी कि गांव पाथरेड़ी में डकैती, रंगदारी और फिरौती व अपहरण करने की वारदात को अंजाम देने वाला एक 25 हजार का इंटरस्टेट इनामी बदमाश फरारी काट रहा है। उन्होंने एक टीम का गठन कर बताए गए मकान में छापा मारा और वहां से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गौरव कुमार निवासी गांव फूल मालिक, जिला बेगूसराय (बिहार) के रूप में हुई। आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया तो उस पर रंगदारी, मारपीट करने, शांति भंग करने के 02 के बिहार में दर्ज हैं। 20 दिन पहले उसने एक पार्टी के कार्यकर्ता को मार कर गंगा के किनारे दबा दिया था। आरोपी थाना साहबपुर कमल, जिला बेगूसराय (बिहार) के अपहरण करके हत्या करने के अपराधों में वांछित था और आरोपी की गिरफ्तारी पर बिहार पुलिस द्वारा 25 हजार रुपयों का इनाम भी घोषित किया हुआ था। आरोपी पुलिस से छिपने के लिए गुरुग्राम आया था, परन्तु गुरुग्राम में आते ही आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा थाना साहबपुर, जिला बेगूसराय (बिहार) को सूचित कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को बिहार पुलिस के हवाले किया जा रहा है।
गुरुग्राम में छिपा बिहार का मोस्टवांटेड अरेस्ट:गांव के व्यक्ति की हत्या कर शव गंगा में दबाया, पकड़ने पर 25 हजार का इनाम
2