हरियाणा के महेंद्रगढ़ में दो युवक रात के समय पड़ोस के गांव में घरेलू सामान लेने के लिए गए थे। वापस आते समय नीलगाय को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रण होकर पेड़ में जा टकराई। उसमें आग लग गई। दोनों युवक गाड़ी से कूद कर जान बचाई। हरियाणा के महेंद्रगढ़ में रात के समय गांव सेहलंग व बवाना के बीच नीलगाय को बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकराई। जिसमें आग लग गई उसमें सवार दो युवकों ने गाड़ी से कूद कर जान बचाई। डायल 112 को फोन कर पुलिस को सूचना दी और फायर ब्रिगेड को भी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक पहुंची जब तक कार जल चुकी थी। गांव बवाना निवासी ललित (22) पुत्र सत्यवीर अपने पड़ोस के कृष के साथ मंगलवार को घरेलू सामान खरीदने के लिए अपनी टाटा नेक्सॉन गाड़ी में सवार होकर गांव सेहलंग गए थे। रात को करीब नौ बजे गांव सेहलंग से बवाना वापस आते समय। दाेनों गांवों के बीच पहुंचे तो अचानक रोड पर गाड़ी के आगे नील गाय आ गई। नीलगाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और लॉक हो गई।
पेड़ से टकराने के बाद गाड़ी में आग लग गई और गाड़ी के शीशे भी टूट गए थे। दोनों युवकों ने बड़ी मुश्किल से गाड़ी से खुद कर जान बचाई। आग लगने के बाद ललित ने इसकी सूचना घर पर दी। परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे आसपास के खेत से मटको के द्वारा आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे। फायर ब्रिगेड पहुंची तब गाड़ी जल चुकी थी। फायर ब्रिगेड ने बची हुई आग पर काबू पाया। ललित ने बताया कि वह शादीशुदा है उसके एक 4 साल का लड़का है। उसके दो बहने और वह अकेला भाई है। उसने बताया कि उसके सिर में गुम चोट आई है। रात को वह सरकारी अस्पताल में अपना इलाज करवाया था। अब वह घर पर है। सिर का सिटी स्कैन करवाएगा।
महेंद्रगढ़ में नीलगाय बचाने को लेकर पेड़ से टकराई कार:दोनों युवकों ने कूद कर बचाई जान, गाड़ी में लगी आग, जलकर राख
3