रोहतक जिले के कलानौर क्षेत्र के गांव बनियानी में दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया। कम्युनिटी सेंटर में आयोजित इस शिविर में हॉस्पिटल वेलफेयर सेक्शन की चेयरपर्सन और जिला उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह की पत्नी सुमन बाला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ने ग्राम पंचायत बनियानी और अलिम्को कंपनी के सहयोग से यह शिविर आयोजित किया। शिविर में जिले के विभिन्न गांवों के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों का पंजीकरण किया गया। यह पंजीकरण बैटरी चलित रिक्शा, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, घुटनों और कमर की बेल्ट तथा चश्में आदि सहायक उपकरण के लिए किया गया। वरिष्ठ नागरिकों की सेवा समाज की सर्वोच्च सेवा सुमन बाला ने कहा कि दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों की सेवा समाज की सर्वोच्च सेवा है। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी इन लोगों का जीवन सुगम बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने एक पौधा दिव्यांग के नाम से लगाया, जो महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की टीम लाई थी। स्वयंसेवकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया शिविर में अलिम्को कंपनी के इंजीनियर राजेश, सुशील, दीपिका और कृष्णा ने वरिष्ठजन व दिव्यांगों की जांच की। कार्यक्रम में विभिन्न सेवा कार्यों में योगदान देने वाले स्वयंसेवकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव श्याम सुंदर, गांव के सरपंच राम जीवन, पंच पूजा, सुनीता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रोहतक में दिव्यांगों-वरिष्ठ नागरिकों के लिए जांच शिविर:व्हीलचेयर, कान की मशीन समेत कई उपकरणों के लिए पंजीकरण, वॉलंटियर्स को किया सम्मानित
2