रोहतक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के लिए भागदौड़ अब अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए एआईसीसी की तरफ से बनाए गए पर्यवेक्षक बीवी श्रीनिवास की तरफ से 6 लोगों के नाम फाइनल करके भेजे जा चुके है। अब देखना यह होगा कि उन 6 लोगों में से किसके नाम की घोषणा होती है। कांग्रेस की तरफ से जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए जिलाध्यक्षों का चुनाव किया जाना है। इसके लिए एआईसीसी की तरफ से रोहतक के लिए बीवी श्रीनिवास को पर्यवेक्षक के तौर पर लगाया गया, जिनके साथ 3 अन्य आब्जर्वर लगाए गए। पर्यवेक्षक की तरफ से पूरी जांच पड़ताल करने के बाद 6 नाम एआईसीसी को भेजे गए हैं, जिनमें से ही एक जिलाध्यक्ष बनाया जाएगा। 102 लोगों ने किया था आवेदन
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के लिए 102 कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षक बीवी श्रीनिवास के पास आवेदन किया था। जबकि कुछ नामों को छंटनी के दौरान काटा भी गया था। सभी आवेदनों को लेकर बारीकी से जांच की गई और कार्यकर्ताओं से भी आवेदनों को लेकर चर्चा हुई। फीडबैक लेने के बाद पर्यवेक्षक की तरफ से 6 नाम फाइनल कर भेजे गए हैं। 6 नामों में 3 ओबीसी, 2 जनरल व एक एससी
पर्यवेक्षक की तरफ से एआईसीसी को भेजे गए नामों में 3 ओबीसी, 2 जनरल व एक एससी शामिल है। ओबीसी में हेमंत बख्शी, बलराज बल्ले, लोकीराम प्रजापति के नाम शामिल है। वहीं जनरल में कृष्ण छाबड़ा व पार्षद विजय गोयल के नाम है, जबकि एससी से मेयर का चुनाव लड़ने वाले सुरजमल किलोई का नाम शामिल है। हुड्डा का करीबी बन सकता है जिलाध्यक्ष
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का करीबी ही जिलाध्यक्ष बन सकता है, ऐसे कयास लगाए जा रहे है। 6 नामों में 3 लोगों को हुड्डा का करीबी माना जा रहा है, जिनमें बलराज बल्ले, हेमंत बख्शी व सुरजमल किलोई शामिल है। वहीं, विजय गोयल को विधायक बीबी बतरा का करीबी और लोकीराम प्रजापति की पहुंचे राहुल गांधी तक बताई जा रही है। इनके अलावा कृष्ण छाबड़ा का नाम भी भेजा गया है। 15 जुलाई तक जिलाध्यक्ष की हो सकती है घोषणा
कांग्रेस की तरफ से जिलाध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया महीनेभर से चल रही है। अब 6 नाम फाइनल हो गए है, जिन्हें एआईसीसी के पास भेजा गया है। पर्यवेक्षक ने ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर नामों का चयन करके भेजा है, जिसे अब एआईसीसी की कमेटी, जिसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल भी शामिल है, वो जांच करेंगे और ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर 15 जुलाई तक जिलाध्यक्ष की घोषणा करेंगे। 2 लोगों के नाम की चल रही चर्चा
कांग्रेस जिलाध्यक्ष के लिए दो नामों के बीच चर्चा चल रही है, जिसमें एक भूपेंद्र सिंह हुड्डा के काफी करीब बलराज सिंह उर्फ बल्ले का नाम है। जबकि दूसरा नाम हेमंत बख्शी है, जिन्हें भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा का करीबी माना जा रहा है। अब देखना यह होगा कि दोनों में से किसकी किस्मत खुलेगी या कोई अन्य बाजी मारेगा।
रोहतक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के लिए 6 नाम फाइनल:3 ओबीसी, 2 जनरल व 1 एससी, 2 लोगों के बीच कड़ा मुकाबला
3