Darren Sammy Reacts On Rape Allegation On Shamar Joseph: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ पर 11 महिलाओं ने रेप का आरोप लगाया है. जोसेफ इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रही टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा हैं. इसी दौरान ये मामला बाहर आया था, अब इस मामले पर वेस्टइंडीज टीम के हेड कोच डेरेन सैमी का बयान आया है. सैमी ने कहा कि इस मामले में न्याय होना बहुत जरुरी है और जो भी सच होगा, वही सामने आना चाहिए.
मैं चाहता हूं सभी के साथ न्याय हो- सैमी
वेस्टइंडीज टीम के हेड कोच सैमी ने इस मामले को लेकर कहा, “मुझे इसकी पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन हम सभी मीडिया में चल रही बातों से वाकिफ हैं. मैं अपने खिलाड़ियों के काफी नजदीक हूं और लगातार उनसे बातचीत कर रहा हूं, ताकि उनकी मानसिक स्थिति ठीक रहे.”
सैमी ने आगे कहा, “हम न्याय में भरोसा रखते हैं, हम एक ऐसी कम्युनिटी हैं, जो चाहती है कि न्याय जरुर मिले, लेकिन इसके लिए एक प्रक्रिया होती है. हम सुनिश्चित करेंगे कि ये मामला सही सिस्टम के जरिए पूरा सुलझे. बतौर कोच और क्रिकेट बोर्ड, मैं यही चाहता हूं कि सभी के साथ न्याय हो.”
सैमी ने कहा कि, “ये अभी तक सिर्फ आरोप हैं. हम जानते हैं कि न्याय प्रक्रिया का अपना समय और तरीका होता है, इसलिए हमें इंतजार करना चाहिए जब तक सच्चाई सामने न आ जाए.”
11 महिलाओं ने लगाए आरोप, ये है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जोसेफ पर 11 महिलाओं ने रेप का आरोप लगाया है. जिसमें एक किशोरी भी शामिल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक लड़की ने बताया कि जोसेफ ने उसके साथ 3 मार्च 2023 को न्यू एम्सटरडैम में गलत व्यवहार किया था. पीड़िता ने यहां तक आरोप लगाया कि जोसेफ ने पैसों के दम पर मुंह बंद रखने का भी ऑफर दिया था. बता दें कि अभी तक जोसेफ के खिलाफ इस मामले में आरोप साबित नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: दूसरा टेस्ट क्यों नहीं खेल रहे जसप्रीत बुमराह, कप्तान शुभमन गिल ने बताया; जानें क्या बोले
क्रिकेटर पर 11 महिलाओं ने लगाया रेप का आरोप, अब कोच बोला- सच सामने आएगा और…
2