गुरुग्राम जिले की सोहना नगर परिषद ने दमदमा रोड पर एक सोसाइटी द्वारा नगर परिषद के रास्ते पर कब्जा करने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। परिषद ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए भारी पुलिस बल तैनाती में परिषद के रास्ते को सोसाइटी के कब्जे से मुक्त कराया है। परिषद की कानूनी लड़ाई भी चल रही वहीं अधिकारियों ने बताया कि काफी समय से समिति ने नगर परिषद के रास्ते पर दीवार व कमरा बनाकर अतिक्रमण कर रखा था। जिसको लेकर परिषद की कानूनी लड़ाई भी चल रही थी। अब इसके बाद बुधवार को परिषद की टीम ने पुलिस बल की तैनाती में रास्ते को कब्जा मुक्त करा लिया नोटिस पर नहीं की कोई सुनवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट परिषद के एक्शन अजय पंघाल ने बताया कि दमदमा रोड पर परिषद का एक सात कर्म का रास्ता था। जिस पर एक सोसाइटी ने कमरे व दीवार बनाकर कब्जा कर लिया था। जिस पर परिषद ने इन्हें नोटिस दिया और नोटिस के बाद सोसाइटी अपना कोई भी तो सबूत पेश नहीं किया। जिस पर परिषद की टीम दो जेसीबी को लेकर मौके पर पहुंची। उनके साथ भारी पुलिस बल भी तैनात था। सोसाइटी पदाधिकारियों ने की बहस जहां जाकर उन्होंने रास्ते पर बनी दीवार में कमरे को तोड़ दिया। हालांकि इस मामले को लेकर सोसाइटी के अधिकारियों ने परिषद के अधिकारियों से बहस भी की, लेकिन अधिकारियों ने एक भी उनकी बात नहीं सुनी। एक्शन अजय पंघाल ने बताया कि किसी भी हाल में परिषद की जमीन पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सोहना में नगर परिषद ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान:सोसाइटी द्वारा बनाई दीवार और कमरा तोड़ा, पुलिस बल रहा तैनात
3