अमृतसर में पाकिस्तान से जुड़े नशा और हथियार तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई काउंटर इंटेलिजेंस ने की है। आरोपियों की पहचान सरबजीत सिंह (गांव साँके, फिरोजपुर), कुलविंदर सिंह (गांव लंगियाना, फिरोजपुर) और अश्मनदीप सिंह (रेलवे रोड, तरनतारन) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से 8 आधुनिक हथियार बरामद किए हैं। इनमें 3 ग्लॉक 9एमएम पिस्तौल, 3 चीनी पिस्तौल और 2 पिस्तौल पीएक्स-5 शामिल हैं। इसके अलावा 1 किलोग्राम हेरोइन, 2.90 लाख रुपए की ड्रग मनी और एक नोट गिनने की मशीन भी जब्त की गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पाकिस्तानी तस्करों के इशारे पर काम कर रहे थे। इनका काम पंजाब के गैंगस्टरों को हथियार पहुंचाना था। इनका काम था कि इन हथियारों को सप्लाई करके पंजाब में दहशत का माहौल बनाया जाए। पुलिस ने अमृतसर में एफआईआर दर्ज कर ली है। पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
अमृतसर में 3 नशा और हथियार तस्कर गिरफ्तार:8 पिस्तौल और हेरोइन बरामद, पाकिस्तान से मंगवाकर सप्लाई करने जा रहे थे
2