देश के सबसे बड़े चिटफंड घोटाले में शामिल पर्ल्स ग्रुप (पीएसीएल) की सिरसा में स्थित 216 एकड़ जमीन की नीलामी अब 4 जुलाई को होगी। यह जमीन लोढ़ा समिति द्वारा बेची जाएगी। इससे पहले इसकी नीलामी 30 जून को होनी थी, लेकिन वो अब स्थगित कर दी गई है। अभी तक इसके स्थगित के कारण का पता नहीं चल पाया है। इस नीलामी के लिए जिन्होंने पहले पंजीकरण करवाया है, वो ही इसमें भाग ले सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट की लोढ़ा समिति द्वारा इस जमीन का बेस प्राइज 9 करोड़ रुपए रखा गया है। इस नीलामी में भाग लेने के लिए इच्छुक खरीदारों को 90 लाख रुपए की अग्रिम राशि जमा करानी होगी। जानकारी के अनुसार, पर्ल ग्रुप की यह जमीन सिरसा जिले के ऐलनाबाद क्षेत्र के गांव नीमला में कहरवाला रोड पर स्थित है। जमीन का 60 प्रतिशत हिस्सा नीमला गांव में और 40 प्रतिशत ऐलनाबाद में आता है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान में इस जमीन की कीमत 15 से 20 करोड़ रुपए प्रति एकड़ आंकी जा रही है। इसमें कुछ हिस्सा रेतीले टिब्बों वाला है, जबकि कुछ क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है। पर्ल्स ग्रुप का मालिक भंगू पंजाब का रहने वाला पर्ल्स ग्रुप का मालिक निर्मल सिंह भंगू पंजाब के बरनाला जिले का रहने वाला है, जिसकी अब मौत हो चुकी है। वह दूध बेचने से लेकर इन्वेस्टमेंट कंपनी में काम कर चुका था। कंपनी बंद हो गई तो उसने यह लोगों को ठगने के लिए 1980 में पर्ल्स गोल्डन फॉरेस्ट (पीजीएफ) कंपनी बनाई। इसे आयकर टैक्स व अन्य जांच के चलते बंद कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आर.एस. लोढ़ा की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है, जो पीएसीएल की संपत्तियों की पहचान कर उन्हें बेचकर निवेशकों को उनका पैसा लौटाने का काम कर रही है। नीलामी में भाग लेने के लिए 17 जून तक कई लोग आवेदन कर चुके हैं। नीलामी के बाद खरीदार को एक महीने के भीतर पूरी राशि जमा करनी होगी।
सिरसा में पर्ल्स कंपनी की जमीन की 4 को नीलामी:30 जून को होनी थी, स्थगित कर आगे बढ़ाई, पंजीकरण वाले ले सकेंगे भाग
3