लुधियाना के जगराओं में सीआईए पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपी परमजीत सिंह उर्फ धर्मा और जसकरन सिंह उर्फ राहूल शहीद भगत सिंह नगर रायकोट के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से 257 ग्राम हेरोइन और एक एप्पल 16 प्रो मोबाइल बरामद किया है। सीआईए स्टाफ के एएसआई सुखदेव सिंह के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। दोनों आरोपी बाइक पर नूरापुरा से तलवंडी राय की तरफ आ रहे थे। पुलिस ने दाना मंडी में नाकाबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। जांच में पता चला है कि आरोपी आसपास के गांवों और जगराओं समेत अन्य शहरों में हेरोइन की सप्लाई करते थे। दोनों पर पहले भी नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पैसों के लालच में यह काम कर रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है। पूछताछ में कई अन्य तस्करों के बारे में भी जानकारी मिली है। थाना सदर रायकोट में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है। दोनों दोस्त कई बार जेल जा चुके
पुलिस आरोपियों के मोबाइल भी खंगाल रही है। ताकि आरोपियों के नेटवर्क पता लगा अन्य तस्करों को गिरफ्तार किया जा सके। जांच अधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ने 3 मई को 50 ग्राम हेरोइन व 20 हजार रुपए ड्रग मनी के साथ जगराओं साइंस कॉलेज के पास बने श्मशान घाट से आरोपी करमजीत सिंह उर्फ कर्मू निवासी गांव अखाडा को गिरफ्तार किया था। आरोपी से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई तस्करों के सुराग मिले थे। तभी से दोनों आरोपी गायब हो गए। जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी जांच में पता चला कि पहले गिरफ्तार किए आरोपी करमजीत सिंह पर 14 मामले दर्ज है। वह कई बार जेल जा चुका है। ये दोनों दोस्त भी कई बार जेल जा चुके है। जेल में ही आरोपियों की जान पहचान करमजीत से हुई थी, जिसके बाद धर्मा व राहूल दोनों मिलकर करमजीत से हेरोइन लेकर बेचने लगे थे। लेकिन करमजीत के पकड़े जाने के बाद आरोपी किसी और से हेरोइन लेकर बड़े स्तर पर धंधा करने लगे।
जगराओं में दो नशा तस्कर दोस्त गिरफ्तार:हेरोइन बरामद, सप्लाई करने जा रहे थे; पहले भी जा चुके जेल
2