मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष और सांसद वर्षा गायकवाड़ ने बुधवार (2 जुलाई) को मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि सियासी गलियारों में अंदरखाने ये चर्चा है कि इंडिया गठबंधन के कई ऐसे नेता हैं जो अब ये कह रहे हैं कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच में बेहतर नेता विपक्ष होने की होड़ चल रही है.
इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “दिल्ली के कौन से गलियारे में ये चर्चा चल रही है, ये बताएं? मुझे तो महाराष्ट्र के गलियारे में होने वाली कई चर्चाओं का पता है. मुझे तो दिल्ली के गलियारे से ये भी चर्चा आ रही है कि प्राइम मिनिस्टर भी बदले जाएंगे.”
BMC चुनाव और गठबंधन से जुड़े सवाल पर वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि जब भी कोई अलायंस होता है तो इसकी एक प्रक्रिया होती है. गठबंधन करने के लिए हम पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करते हैं. लेकिन हमने जब लोकसभा और विधानसभा में गठबंधन किया था तो हमारी इच्छा थी कि हमें ज्यादा सीटें मिलनी चाहिए थीं. ये बात हमने शीर्ष नेतृत्व के सामने भी रखा था. आने वाले दिनों में नगर निगम के चुनावों पर चर्चा होगी. उसी में फैसला होगा.
क्या विपरीत परिस्थिति में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “कांग्रेस 130 साल पुरानी पार्टी है. मुंबई महानगर पालिका में एक वक्त में हम अच्छी संख्या में रह चुके हैं. मुंबई में एनसीपी के साथ हमारे छह सांसद थे. जब मैं पहली बार विधायक बनी थी तो 20-22 एमएलए थे. मुंबई में कांग्रेस पार्टी का अस्तित्व है. कांग्रेस पार्टी मजबूत है. हम मुंबईकर की आवाज बनकर यहां पर आए हैं.”
कांग्रेस सांसद ने कहा कि मुंबईकर के टैक्स का पैसा ठेकेदारों को देने का काम हो रहा है. ये मुंबईकर की जमीन है. सफाई कर्मचारियों की जमीन है और वो उनको मिलनी चाहिए.
‘चर्चा है कि प्राइम मिनिस्टर भी बदले जाएंगे’, कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड ने ऐसा क्यों कह दिया?
2