हरियाणा के पानीपत में गोहाना रोड पर रेलवे फाटक के पास एक तेज रफ्तार टैक्टर चालक ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, हादसे के बाद राहगीरों ने बुजुर्ग को तुरंत सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग के पास से मिले दस्तावेज एवं फोन से उसकी पहचान हुई और उसके परिजनों को सूचित किया गया। हादसे की शिकायत बुजुर्ग की बेटी ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पांच में से तीन बेटियां है अविवाहित जानकारी देते हुए साइना ने बताया कि मृतक बाबूदीन उसके पिता थे। जोकि 60 वर्षीय थे। साइना ने बताया कि वे पांच बहनें है। जिनमें दो बहनें विवाहित है। बाकी सभी अविवाहित है। उसके पिता पेशे से टेलर थे और वह स्कूटी पर फेरी लगाकर भी कपड़े बेचता था। रोजाना की तरफ मंगलवार शाम को भी पिता फेरी पर कपड़े बेचकर वापस घर कश्यप नगर, जाटल रोड पर लौट रहा था। रास्ते में गोहाना रोड फाटक के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
पानीपत में टैक्टर की टक्कर से कपड़ा विक्रेता की मौत:कपड़े बेचकर स्कूटी पर घर लौट रहा था बुजुर्ग; पांच बेटियों का था पिता, केस दर्ज
2