Uttarakhand News: कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धामी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा क्या फूड सेफ्टी केवल कांवड़ यात्रा पर ही रहेगी या चारधाम यात्रा पर भी ऐसे आदेश जारी होंगे, हरीश रावत ने कहा ऐसे ही मिले जुलते आदेश पिछले साल भी जारी किए गए थे जिसको लेकर न्यायालय की फटकार भी खानी पड़ी थी, इस बार भी ऐसा ही होगा,
इसके साथ ही हरीश रावत ने राज्यसरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और सरकार को कई मोर्चों पर घेरा है. हरीश रावत ने धामी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि देहरादून में सब से अधिक नकली मावा निकाली जा रही है और सबसे नकली आटा देहरादून में मिलता है लेकिन इसकी परवाह सरकार को नहीं है, सरकार आम जन की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
पंचायत चुनाव को लेकर बनाया जा रहा है माहौलकेवल पंचायत चुनाव में वाह वाही के लिए इस प्रकार का आदेश देकर माहौल बनाया जा रहा है सीएम धामी थूक जिहाद की बात करते है उनको मालूम होना चाहिए कि थूक जिहाद जैसा कुछ नहीं है दिल्ली में एक हिंदू महिला अपने मूत्र में आटा गूंध कर खाना बना रही थी वो कैसा जिहाद था, खाने में थूकने वाले लोग मानसिक रोगी होते है. ऐसे लोगों को मानसिक स्थिति का इलाज कराना चाहिए.
ऐसे लोगों का कोई धर्म नहीं होता, राज्यसरकार केवल कांवड़ की बात क्यों करती है उसे क्या चारधाम यात्रा की फिक्र नहीं है केवल हिन्दू मुस्लिम एजेंडा पंचायत चुनाव में जीतने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. हरीश रावत ने सूबे की सरकार पर लगातार हमला करते हुए कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने इस दौरान सरकार को पिछले साल के आदेश पर भी घेरा है और कहा है कि इस तरह का ऐसा ही मिलता जुलता आदेश पिछली बार कांवड़ यात्रा पर भी जारी किया गया था जिसके चलते हाईकोर्ट की तरफ से सरकार को फटकार भी लगाई थी. लेकिन एक बार फिर सरकार ने उसी तरह का नियम जारी कर दिया है. जिसकी कोई भी जरूरत नहीं है.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीएम धामी पर साधा निशाना कहा- फूड सेफ्टी सिर्फ कांवड़ यात्रा तक….
3