हरियाणा के पलवल जिले में नेशनल हाईवे-19 स्थित केनरा बैंक में एक ग्राहक के साथ चोरी की वारदात सामने आई है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। दूसरी जेब में 10 हजार सेफ जानकारी के अनुसार एक जुलाई को आदर्श कॉलोनी के प्रेमचंद बैंक से 60 हजार रुपए निकालने गए थे। प्रेमचंद ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पैसे निकालने के बाद 50 हजार रुपए की एक गड्डी और 10 हजार रुपए की दूसरी गड्डी अपनी जेब में रखी थी। घर पहुंचने पर जांच की, तो 50 हजार रुपए वाली गड्डी गायब थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच की शक होने पर प्रेमचंद बैंक पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में एक महिला संदिग्ध तरीके से उनके पीछे खड़ी दिखी। यह महिला बैंक से बाहर जाते समय प्रेमचंद की जेब से पैसे निकालती हुई नजर आई। सीसीटीवी में एक और महिला भी दिखाई दी। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी महिला की पहचान करने में जुटी है। आसपास के लोगों की मदद से भी महिला की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पलवल में व्यक्ति से जेब से निकाले 50 हजार:बैंक में महिला चोरों का बना टारगेट, घटना सीसीटीवी में कैद
2