Rahul Gandhi Slams BJP: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए तीखा हमला बोला है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक गंभीर मुद्दे को उठाते हुए कहा है कि भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है और देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ किसान को माना जाता है. आज यही किसान विदेशी खाद पर निर्भरता के कारण संकट में है. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए मोदी सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला.
चीन पर निर्भरता और नया संकटराहुल गांधी ने कहा कि भारत अपनी जरूरत के 80% “स्पेशियलिटी फर्टिलाइजर” चीन से मंगाता है और अब चीन ने इस सप्लाई को रोक दिया है. पहले ही यूरिया और DAP जैसी खादों की कमी से किसान जूझ रहे थे, अब इस चीनी आपूर्ति संकट ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.
मोदी सरकार की तैयारी पर सवालराहुल गांधी का आरोप है कि सरकार को पहले से पता था कि चीन की सप्लाई कभी भी रुक सकती है, लेकिन इसके बावजूद कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई. न कोई नीति बनी, न घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के प्रयास हुए.
प्रचार बनाम जमीनी हकीकत
कांग्रेस सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वे तो खाद की बोरियों पर अपनी तस्वीरें छपवाने में लगे हैं, जबकि देश का किसान ‘Made in China’ पर निर्भर होता जा रहा है. उन्होंने सवाल किया कि अब क्या किसान अपनी ही जमीन पर दूसरों का मोहताज रहेगा?
जीएसटी को लेकर पीएम मोदी पर साधा था निशाना
इससे पहले हाल ही में राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए जीएसटी को गरीबों पर थोपी गई ‘आर्थिक सजा’ बताया था. उन्होंने इसे टैक्स सुधार नहीं, बल्कि कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने वाला ‘क्रूर हथियार’ करार दिया था. राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी सरकार का जीएसटी कोई ‘गुड एंड सिंपल टैक्स’ नहीं था, बल्कि एक ऐसी व्यवस्था थी जिसे देश के छोटे व्यापारियों, दुकानदारों, किसानों और एमएसएमई (MSME) सेक्टर की कमर तोड़ने के लिए तैयार किया गया है.
‘किसका साथ, किसका विकास’, विदेशी खाद को लेकर राहुल गांधी ने PM मोदी को घेरा
2