पलवल जिले के होडल थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद आरोपियों काे कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी। यूपी की तरफ से आ रहे थे होडल थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल के अनुसार 2 जुलाई को पीएसआई सुदेश की टीम करमन बॉर्डर के पास टोल प्लाजा पर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान यूपी की तरफ से बाइक पर आ रहे दो युवकों को रोका गया। रुकने के बजाय वे बाइक को पीछे मोड़ने लगे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया। दोनों ने अपनी पहचान पलवल के हरि नगर के अब्बास और विजय के रूप में बताई। आरोपियों की बाइक भी जब्त पुलिस को जांच के दौरान विजय की कमर पर कुछ उभरा हुआ दिखा। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा और जेब से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनकी बाइक और हथियार जब्त कर लिए। कोर्ट से रिमांड पर लेगी पुलिस पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ये अवैध हथियार कहां से लाए और इनका इस्तेमाल किस वारदात में करने वाले थे। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की जाएगी।
होडल में वाहन चेकिंग के दौरान दो युवक काबू:देसी कट्टा और बटनदार चाकू बरामद, पुलिस को देख मोड़ी बाइक
2