कैथल जिले के राजौंद के गांव वीर बांगडा स्थित राजकीय कन्या माध्यमिक स्कूल के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। स्कूल के प्रवेश द्वार पर लगातार गंदा पानी भरा रहता है। पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण स्टूडेंट और स्कूल स्टाफ को इससे होकर गुजरना पड़ता है। कई बार फिसलकर गिर चुकी बच्चियां वहीं छोटी कक्षाओं के स्टूडेंट को इस समस्या का सबसे अधिक सामना करना पड़ता है। कई बार बच्चियां फिसलकर गिर जाती हैं। जिससे उनकी स्कूल वर्दी खराब हो जाती है। स्टूडेंट पिंकी, कोमल और अवनी ने बताया कि यह समस्या नई नहीं है। बारिश के मौसम में स्थिति और भी बिगड़ जाती है, तब महीनों तक यह समस्या बनी रहती है। रोजाना उठानी पड़ रही परेशानी शिक्षा विभाग के अधिकारी समय-समय पर स्कूल का निरीक्षण करने आते हैं, लेकिन इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्टूडेंट का कहना है कि सरकार ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ का नारा तो देती है, लेकिन उनके शिक्षा के मंदिर तक पहुंचने का रास्ता भी सुगम नहीं है। जल निकासी की समस्या का समाधान न होने से स्टूडेंट को रोज परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
राजौंद में स्कूल के प्रवेश द्वार पर जलभराव:गंदे पानी से गुजरने को मजबूर स्टूडेंट और टीचर, निकासी व्यवस्था ठप
2