7 मैचों में बदले 5 खिलाड़ी, नहीं मिल रहा चेतेश्वर पुजारा का रिप्लेसमेंट; कप्तान गिल समेत ये प्लेयर फ्लॉप

by Carbonmedia
()

Team India Having Trouble Finding Cheteshwar Pujara Replacement: चेतेश्वर पुजारा ने लगभग एक दशक तक भारतीय टीम के लिए नंबर-3 पोजीशन पर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया. पुजारा साल 2023 में टीम इंडिया से बाहर हो गए. इसके बाद उनकी जगह शुभमन गिल ने ली, लेकिन वो नंबर तीन पर कुछ खास नहीं कर पाए. इस नंबर पर भारतीय टीम ने पिछले सात मैचों में 5 खिलाड़ियों को ट्राइ किया है. लेकिन सभी खिलाड़ी फ्लाप रहे हैं. वहीं अब बुधवार को भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने करुण नायर को तीन नंबर पर खेलने का मौका दिया है.
पुजारा के बाद लंबे समय तक गिल ने नंबर तीन के पोजीशन पर बल्लेबाजी की. गिल ने नंबर तीन पर 30 पारियां खेली. इस दौरान उन्होंने लगभग 38 की औसत से 1019 रन बनाए. गिल ने तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं. हालांकि गिल अब विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद नंबर चार पर खेल रहे हैं.
पिछले सात मैचों में बदले पांच खिलाड़ी
भारतीय टीम ने पिछले सात मैचों में नंबर तीन के पोजीशन पर पांच खिलाड़ियों को मौका दिया है, लेकिन सभी खिलाड़ी फ्लॉप रहे हैं. टीम इंडिया को अब तक नंबर तीन पर पुजारा के बाद कोई पर्मानेंट प्लेयर नहीं मिला है. इसकी शुरुआत पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से हुई थी. जहां भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में देवदत्त पड्डिकल को मौका दिया था. पड्डिकल सिर्फ 25 रन बना पाए. इसके बाद दूसरे, तीसरे और पांचवें मैच में गिल नंबर तीन पर खेलने आए. गिल तीनों मैच में सिर्फ 93 रन बना पाए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चौथे मैच में केएल राहुल को तीन नंबर पर खेलने का मौका दिया गया. राहुल ने पहली पारी में 24 रन बना पाए. वहीं दूसरी पारी में वो खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं अब इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया के साई सुदर्शन को मौका दिया. वो भी बिल्कुल फ्लॉप रहे. अब टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में नायर को नंबर तीन पर खेलने का मौका दिया है. करुण नायर भी नंबर-3 पर बढ़िया नहीं कर पाए हैं क्योंकि बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में वो 31 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

नंबर तीन पर पुजारा का रिकॉर्ड
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पुजारा नंबर तीन पर खेलते हुए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. पुजारा ने नंबर तीन पर भारत के लिए 155 पारियां खेली हैं. इस दौरान उन्होंने लगभग 45 की औसत से 6529 रन बनाए. पुजारा ने नंबर तीन पर खेलते हुए 32 अर्धशतक और 18 शतक शतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें-  क्रिकेटर पर 11 महिलाओं ने लगाया रेप का आरोप, अब कोच बोला- सच सामने आएगा और…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment