भिवानी में बुधवार को श्री दक्ष प्रजापति महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था द्वारा चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था के संस्थापक सुरेश सैनी की देखरेख में आयोजित हुआ। जिसमें बतौर मुख्यतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र जिंदल ने शिरकत की। इस दौरान 27 युवाओं ने रक्तदान किया, जिन्हें अतिथि व आयोजकों ने स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र जिंदल ने कहा कि महापुरुषों ने समाज को जरूरतमंदों की सेवा करने का पाठ पढ़ाया था। उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए रक्तदान से बड़ी समाजसेवा दूसरी नहीं हो सकती। ऐसे में महापुरुषों की स्मृति में रक्तदान करना बेहद सराहनीय सोच है, जिसका सभी को अनुसरण करना चाहिए। यह रक्तदान शिविर ना केवल श्री दक्ष प्रजापति महाराज के आदर्शों को श्रद्धांजलि थी, बल्कि यह जरूरतमंदों के जीवन बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी था। ब्लड बैंक प्रभारी डा. मोनिका सांगवान व नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था के संस्थापक सुरेश सैनी ने बताया कि शिविर में दानदाताओं का उत्साह देखने लायक था। सभी ने स्वेच्छा से आगे बढ़कर रक्तदान किया, जो इस बात का प्रमाण है कि समाज में परोपकार की भावना अभी भी प्रबल है। महापुरुषों की जयंती पर आयोजित होने वाले इस प्रकार के शिविर निश्चित रूप से दूसरों को भी ऐसे नेक कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित करते है तथा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक साबित होते है।
भिवानी में श्री दक्ष प्रजापति की जयंती पर किया रक्तदान:भाजपा उपाध्यक्ष बोले- महापुरुषों की शिक्षाओं का अनुसरण कर बेहद सराहनीय सोच
2