जींद जिले के जुलाना क्षेत्र में वन विभाग ने बड़े पैमाने पर हरियाली बढ़ाने का अभियान शुरू किया है। विभाग की योजना के अनुसार खेतों में 2 लाख और सड़कों के किनारे 20 हजार पौधे लगाए जाएंगे। वन विभाग की टीम प्रतिदिन 250 पौधों का रोपण कर रही है। टीम में एक ट्रैक्टर ड्रिल मशीन से गड्ढे खोदने का काम करता है और 5 कर्मचारी पौधारोपण में जुटे रहते हैं। ग्रामीण भी सक्रिय रूप से कर रहे सहयोग इस पहल में स्थानीय ग्रामीण भी सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं। बुढ़ा खेड़ा गांव के पास जब वन विभाग के कर्मचारी पौधारोपण कर रहे थे, तो गांव की महिला सरपंच अनिता चौहान ने भी स्वेच्छा से इस कार्य में हिस्सा लिया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे पर्यावरण प्रेमी संजीत कौशिक ने भी पौधारोपण में योगदान दिया। भरपाई के लिए चलाया अभियान यह पहल विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि हाल ही में आए तूफान से जुलाना क्षेत्र में लगभग 3 हजार पेड़ नष्ट हो गए थे। जींद के रेंज अफसर अमित शर्मा के अनुसार इस नुकसान की भरपाई के लिए यह व्यापक पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है।
जुलाना में खेतों और सड़कों पर लगेंगे 2.20 लाख पौधे:वन विभाग का हरियाली अभियान, तूफान में 3 हजार पेड़ नष्ट
2