बठिंडा में आज सीवरेज की खराब व्यवस्था के विरोध में दुकानदारों ने बाजार बंद कर बस स्टैंड के पास धरना दिया। दुकानदारों ने पंजाब सरकार, जिला प्रशासन और सीवरेज बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की। घटना संगत मंडी की है। दुकानदार अशोक कुमार सिंगला, मनीष कुमार टिंकू, राकेश कुमार केशी और ईशान गोयल ने समस्या का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों से सीवरेज व्यवस्था ठप है। सड़कों पर सीवरेज का पानी भरा रहता है। इससे दुर्गंध फैलती है और बीमारियों का खतरा बना रहता है। दुकानें बर्बाद हो रही
रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड तक के दुकानदार गंदे पानी से परेशान हैं। दुकानें बर्बाद हो रही हैं। आसपास के गांवों के ग्राहक दूसरे शहरों की ओर जा रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रदर्शन की सूचना पर संगत थाने के एसएचओ परम्परा सिंह चहल और डीएसपी देहाती हरजीत सिंह मान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीवरेज बोर्ड के एसडीओ राकेश कुमार मेहता और आप के हलका प्रभारी जसविंदर सिंह चिंदा नंदगढ़ ने 15 दिनों में समस्या का स्थायी समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद दुकानदारों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
बठिंडा में दुकानदारों ने बाजार बंद किया:सीवरेज की समस्या से परेशान, बोले- ग्राहक दूसरे शहर जा रहे
2