आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के अहमदाबाद में बुधवार (2 जुलाई) को सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जोरदार हमले किए. साथ ही साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस के बीच प्रेमी और प्रेमिका का रिश्ता है.
दोनों के नेताओं ने कंपनियां खोल रखी हैं- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “बीजेपी का 30 सालों तक गुजरात में राज कैसे चला, क्योंकि कांग्रेस इनकी जेब में थी. बीजेपी को अहंकार हो गया कि गुजरात के लोग कहां जाएंगे, उनके पास तो विकल्प ही नहीं है. गुजरात वालों को वोट तो देना ही पड़ेगा. कमल का बटन दबाना ही पड़ेगा क्योंकि कांग्रेस इनकी जेब में है. दोनों मिलकर करते हैं. 70 फीसदी ठेके इनकी पार्टी को मिलते हैं और 30 फीसदी ठेके उनकी पार्टी को मिलते हैं. दोनों के नेताओं ने अपनी-अपनी कंपनियां खोल रखी हैं.”
‘दोनों छुप छुपकर मिलते हैं’
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने आगे कहा, “कांग्रेस केवल और केवल बीजेपी की नौकरी करती है. केवल आम आदमी पार्टी है जो देश की सेवा करती है. जो गुजरात के लोगों की सेवा करती है. मैंने किसी से पूछा कि ये कांग्रेस और बीजेपी का रिश्ता क्या कहलाता है. क्या ये भाई-बहन का रिश्ता है या ये पति-पत्नी का रिश्ता है. न ये भाई बहन का रिश्ता है और न ये पति-पत्नी का रिश्ता है. ये प्रेमी और प्रेमिका का रिश्ता है जो छुप छुपकर मिलते हैं, चोरी-चोरी मिलते हैं. चोरी-चोरी सबकुछ करते हैं. ये प्रेमी-प्रेमिका का रिश्ता है, इनसे बचकर रहना, बहुत खतरनाक हैं.”
2027 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी- केजरीवाल
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है. अब जनता के साथ विकल्प है. 30 सालों तक जनता के पास विकल्प नहीं था. अब आम आदमी पार्टी का विकल्प है. ये विसावदर का उपचुनाव सेमीफाइनल था, 2027 की दस्तक थी. 2027 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. जनता राज करेगी और नेताओं का शासन खत्म होगा.