जींद जिले के उचाना में मस्जिद वाली गली में बारिश का पानी जमा होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह कॉलोनी की मुख्य गली है, जिससे होकर स्कूल-कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट और आम नागरिक गुजरते हैं। बारिश होने के बाद समस्या उत्पन्न वहीं जलभराव की वजह से लोगों को ऑप्शनल और लंबे रास्ते का सहारा लेना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी राममेहर, पालाराम और जगबीर ने बताया कि बारिश के बाद कई दिनों तक पानी की निकासी नहीं होती। इससे यहां रहने वाले लोगों को या तो पानी से होकर गुजरना पड़ता है या फिर दूसरे रास्ते से जाना पड़ता है। निकासी की उचित व्यवस्था की मांग स्थानीय लोग लगातार पानी निकासी की उचित व्यवस्था की मांग कर रहे हैं। हर बारिश में यही समस्या दोहराई जाती है। जन स्वास्थ्य विभाग की एसडीओ सुनीता देवी ने समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।
उचाना की कॉलोनी में जलभराव:स्कूली बच्चों और राहगीरों को लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा, निकासी की व्यवस्था नहीं
2