केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए 31 जुलाई तक राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। पुरस्कार के लिए 5 से 18 वर्ष तक के बच्चे आवेदन कर सकते हैं। कुल 25 बच्चों का होगा चयन बता दें कि यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में दिया जाएगा। इनमें बहादुरी, खेलकूद, सोशल साइंस, विज्ञान एवं तकनीक, पर्यावरण और आर्ट एवं कल्चर शामिल हैं। कुल 25 बच्चों का चयन किया जाएगा। विजेताओं को एक लाख रुपए की राशि, एक मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। 26 दिसंबर को होगी घोषणा चयन प्रक्रिया में पहले स्क्रीनिंग कमेटी आवेदनों की छंटनी करेगी। फिर नेशनल कमेटी अंतिम चयन करेगी। पुरस्कारों की घोषणा 26 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस पर की जाएगी। जनवरी 2026 में राष्ट्रपति विजेता बच्चों को सम्मानित करेंगे। पुरस्कार से जुड़ी विस्तृत जानकारी https://awards.gov.in/ पर उपलब्ध है।
भिवानी में PM राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के आवेदन शुरू:31 जुलाई तक अप्लाई कर सकेंगे बच्चे, 1 लाख का इनाम
2