RJD Leader Mrityunjay Tiwari: बिहार में बुधवार को बीजेपी कार्य समिति की बैठक है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक होगी. चुनावी वर्ष से बैठक अहम मानी जा रही है. राजनाथ जीत का मंत्र देंगे. चुनावी तैयारियों, रणनीति पर मंथन होगा. इसी बीच आरजेडी ने बीजेपी को चुनौती दी है.
‘राजनाथ सिंह ऐलान करके दिखाएं’
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी को चैलेंज करता हूं. अगर हिम्मत है तो आज घोषणा करे कि नीतीश कुमार एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा हैं और सरकार बनने पर वही मुख्यमंत्री बनेंगे. राजनाथ सिंह यह ऐलान करके दिखाएं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तो बोल चुके हैं कि समय बताएगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा. कल तो हद हो गई. जेडीयू दफ्तर में पीएम मोदी के पोस्टर लगाए गए हैं.
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी कितनी भी बैठक कर ले. जनता मन बना चुकी है कि इस खटारा सरकार को हटाना है और तेजस्वी की सरकार को लाना है. एनडीए में खटपट है. जीतन राम मांझी और चिराग पासवान आपस में लड़ रहे हैं और बीजेपी बता नहीं रही है कि मुख्यमंत्री चेहरा कौन है? जेडीयू की गलतफहमी है कि कांग्रेस तेजस्वी को सीएम कैंडिडेट नहीं मान रही है. तेजस्वी महागठबंधन का चेहरा हैं और जनता उनको अपना मुख्यमंत्री मान चुकी है.
इस पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी पर पलटवार करते हुए कहा कि चुनावी वर्ष में राहुल गांधी छह बार बिहार दौरे पर आए. तेजस्वी का चेहरा देखना पसंद नहीं करते हैं और उन्होंने ऐलान नहीं किया कि तेजस्वी महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा हैं.
क्या बोले जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार
आरजेडी खुद तेजस्वी को महागठबंधन का चेहरा बताती है. अपने मुंह मियां मिट्ठू. नीतीश एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा हैं और वही मुख्यमंत्री बनेंगे. सभी सहयोगी दलों की सहमति है. तेजस्वी को तो लालू, राबड़ी, तेज प्रताप, मीसा, रोहिणी ने भी अब तक मुख्यमंत्री उम्मीदवार नहीं घोषित किया. परिवार ही नेता मानने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें: भगवान शिव के बाद दूसरे ‘शिव’ लालू प्रसाद यादव- RJD MLC उर्मिला ठाकुर
‘हिम्मत है तो…’, बीजेपी को RJD का चैलेंज, सीएम नीतीश को लेकर कही ये बात, JDU का पलटवार
2