GST Revision: देश में लागू जीएसटी व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव सामने आ सकता है. सरकार की योजना है कि मौजूदा ‘मुआवजा सेस’ की जगह दो नए सेस लागू किए जाएं- एक ‘हेल्थ सेस’ और दूसरा ‘क्लीन एनर्जी सेस’. इसका असर सीधे तौर पर सिगरेट, कोल्ड ड्रिंक, महंगी कारें और कोयले जैसे उत्पादों पर पड़ेगा. अगर यह प्रस्ताव पास हुआ, तो आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ना तय है.
हेल्थ सेस उन वस्तुओं पर लगेगा जिन्हें आमतौर पर समाज के लिए हानिकारक माना जाता है, जैसे – तंबाकू उत्पाद, सिगरेट, और शुगर वाली ड्रिंक्स. ये वस्तुएं पहले से ही जीएसटी के 28% टैक्स ब्रैकेट में आती हैं. अब इन पर अतिरिक्त हेल्थ सेस लगाने की योजना है ताकि लोगों को इनसे दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा सके और सरकार को अतिरिक्त राजस्व भी मिल सके.
तंबाकू, शराब और लग्जरी कारें… केंद्र सरकार के नए GST सेस के प्लान से क्या-क्या होगा महंगा?
2