भिवानी के स्थानीय सहकारी बैंक सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर लोन मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस लोन मेले में सहकारी बैंक ने 183 लोगों को 205.25 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में बैंक के चेयरमैन सुधीर चांदवास ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक महाप्रबंधक सुरेश पाल ने की। बैंक चेयरमैन सुधीर चांदवास ने लोन लेने वाले सभी लाभार्थियों का आह्वान किया कि वे इस लोन से अपना रोजगार आरंभ करें और बैंक के अच्छे ग्राहक बनें। सहकारिता समितियों द्वारा स्वरोजगार के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। बैंक महाप्रबंधक सुरेश पाल ने कार्यक्रम में जानकारी देते हुए बताया कि लोन मेले में बैंक की विभिन्न योजनाओं जैसे पशुपालकों के लिए डेयरी फार्मिंग, महिलाओं के संयुक्त देयता समूह के माध्यम से स्वरोजगार अपनाने के लिए ऋण दिया गया है। लोगों को स्वावलंबी बनाने हेतू एवं सरकारी कर्मचारियों को अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए व्यक्तिगत ऋण, कार व दुपहिया वाहन खरीदने तथा छोटे दुकानदारों को मुद्रा लोन भी दिया गया। इस दौरान 183 महिलाओं व पुरुषों को लगभग 205.25 करोड़ रूपए के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए। लोन का करें सदुपयोग
उन्होंने सभी लोन लेने वाले लाभार्थियों से अपील की कि वे बैंक द्वारा दिए गए लोन का सदुपयोग करें और अपने रोजगार को आगे बढ़ाकर स्वावलंबन भारत अभियान के भागीदार बनें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस अभियान को उत्तरोतर बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं बना कर बेरोजगार व छोटे उद्यमियों को लाभान्वित कर रहे हैं। इस सहकारिता के अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य देश के सहकारिता एवं गृहमंत्री अमित शाह भी अथक परिश्रम कर रहे हैं, ताकि सहकारी संस्थाओं की सभी योजनाओं का लाभ हर सहकार बंधुओं के द्वार पर पहुंचे।
भिवानी में अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर कार्यक्रम:183 लोगों को दिए 205.25 करोड़ रुपए का लोन, स्वावलंबी बनाने के लिए चलाया अभियान
2