पंजाब सरकार की हरियाली बढ़ाने की मुहिम के तहत लुधियाना में जुलाई माह में बड़े पैमाने पर पौधे लगाए जाएंगे। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अमरजीत बैंस ने बुधवार को बचत भवन में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ पौधारोपण को लेकर चर्चा की गई। 14 नर्सरियों में फलदार, छायादार और सजावटी पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। ये पौधे पंचायती जमीनों, गांव के तालाबों के आसपास और सड़कों के किनारे लगाए जाएंगे। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों, स्वास्थ्य केंद्रों और किसानों के ट्यूबवेलों पर भी पौधारोपण किया जाएगा। देखभाल के लिए नोडल अधिकारी होंगे नियुक्त अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी विभागों को पौधों की देखभाल के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, वायु गुणवत्ता में सुधार और जल-मृदा स्वास्थ्य में वृक्षों की भूमिका पर जोर दिया। युवाओं से ‘ग्रीन एंड क्लीन लुधियाना’ बनाने में योगदान की अपील की गई। बैठक में आईएएस प्रशिक्षणधीन डॉ. प्रगति रानी भी मौजूद रहीं। अमरजीत बैंस ने कहा कि जिले को हरा-भरा बनाने के लिए सभी विभागों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने प्रदूषण रोकने के लिए लगाए जाने वाले पेड़ों की देखभाल पर भी जोर दिया। पौधे लेने के लिए इनसे करें संपर्क उन्होंने बताया कि पौधे लगाने के इच्छुक व्यक्ति जिले की विभिन्न नर्सरियों से पौधे प्राप्त कर सकते हैं, जिसके तहत दोराहा रेंज के अंतर्गत दोराहा व खन्ना की नर्सरियों के लिए अभिषेक शर्मा (81980-81888) से संपर्क किया जा सकता है। इसी तरह धमोट नर्सरी के लिए मनप्रीत सिंह (8728900384), जगराओं रेंज में अलीगढ़ नर्सरी के लिए नीरज कुमार (98555-08088), अखाड़ा नर्सरी के लिए कुलविंदर कुमार (87280-00837), सिधवां बेट नर्सरी के लिए लवप्रीत कौर (70319-99992) तथा सुधार नर्सरी के लिए अवतार सिंह (98141-00098) से संपर्क किया जा सकता है। मत्तेवाड़ा नर्सरी के लिए जसवीर सिंह (98551-00186) और सलेमपुर नर्सरी के लिए मोहम्मद मुस्तफा (80140-77771) से मत्तेवाड़ा रेंज में संपर्क किया जा सकता है। इसी तरह लुधियाना रेंज की बद्दोवाल नर्सरी के लिए बलविंदर सिंह (75269-68214) और जुगियाना नर्सरी के लिए संदीप सिंह (81461-20001) से संपर्क करें। इसी तरह समराला में समराला नर्सरी के लिए सुनील कंबोज (98772-01862), गढ़ी नर्सरी के लिए एकम सिंह (98554-66653) और मंड सुखेवाल नर्सरी के लिए जसप्रीत सिंह (98780-30929) से संपर्क किया जा सकता है।
लुधियाना में हरियाली बढ़ाने की तैयारी:जुलाई में वन विभाग लगाएगा पौधे,14 नर्सरियों से मिलेंगे फलदार और छायादार पेड़
2