हिसार जिले के हांसी में जिला पुलिस ने अवैध हथियारों पर कार्रवाई की है। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हांसी के प्रताप बाजार के मनु के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। हुडा सेक्टर 5 में खड़ा था जानकारी के अनुसार स्पेशल स्टाफ टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि हुडा सेक्टर-05 हांसी में एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ खड़ा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की और बताई गई जगह पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को मौके पर काबू किया। व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। आर्म्स एक्ट के तहत केस पुलिस ने अवैध हथियार को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना शहर हांसी में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस द्वारा यह कार्रवाई जिले में अवैध हथियारों की तस्करी और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई है। हांसी एसपी ने दी चेतावनी जिला पुलिस लगातार अवैध हथियारों पर इस तरह की कार्रवाई करती आ रही है। जिसके तहत इस तरह की धरपकड़ की जाती हैं। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के अनुसार हास्य क्षेत्र में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हांसी में अवैध हथियार रखने वाला युवक गिरफ्तार:सूचना पर पुलिस की रेड, तलाशी के दौरान देसी कट्टा बरामद
2