अबोहर में पार्क की खराब स्थिति को लेकर आज एसडीएम कृष्णपाल राजपूत और आप के हल्का इंचार्ज अरुण नारंग ने जांच की। पार्क की दयनीय स्थिति देखकर दोनों अधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की।एसडीएम ने मौके पर उपस्थित नगर निगम अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने पार्क की साफ-सफाई और जमा दूषित पानी की निकासी का काम तुरंत शुरू करने को कहा। एसडीएम ने चेतावनी दी कि वीरवार तक यह काम पूरा नहीं होने पर संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। अरुण नारंग ने बताया कि शहर के वरिष्ठ नागरिकों ने उन्हें कल शाम पार्क में बुलाया था। उन्होंने पार्क की खराब स्थिति से अवगत कराया। पार्क में दूषित पानी जमा है। कई स्थानों पर पेड़ टूटे पड़े हैं। आवारा कुत्तों का आतंक है। पार्क की लाइटें खराब हैं। इस गर्मी में फव्वारे भी नहीं चलाए गए। पार्क की इस स्थिति को देखकर वे भी आश्चर्यचकित रह गए। अरूण नारंग ने कहा कि नगर निगम के कर्णधार दावे करते नहीं थकते। एसडीएम ने माना- पार्क का काफी बुरा हाल
हल्का इंचार्ज अरुण नारंग ने नगर निगम के कर्णधारों से कहा कि अगर वह शहर को नहीं संभाल सकते तो वह अपनी कुर्सी छोड़ दे या फिर दुबारा चुनाव करवा लें जनता जिसे चाहेगी नगर निगम की बागडोर संभाल देंगी। क्योंकि जनता शहर की बदहाल व्यवस्था से तंग आ चुकी है। गलियों में सीवरेज पानी जमा है गलियां टूटी पड़ी है और स्ट्रीट लाइट जलती नहीं इतना ही नहीं पार्क की हालत खस्ता बना दी गई है। सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे हो चुके हैं। इसके बाद उन्होंने एसडीएम कम सहायक कमिश्नर को साथ लेकर वीरवार को मौका दिखाया, जिन्होंने खुद यह माना कि पार्क का काफी बुरा हाल है व पार्क की साफ सफाई नहीं है। जिस पर उन्होंने कड़ा संज्ञान लेते हुए मौके पर नगर निगम अधिकारियों को बुलाकर फटकार लगाई। साफ सफाई करवाने व दूषित पानी की निकासी करवाने की हिदायत दी। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों और कर्मियों को चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे में यह व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो संबंधित अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अबोहर में पार्क की दुर्दशा पर SDM सख्त:अधिकारियों को दी चेतावनी, वीरवार तक सफाई नहीं हुई तो होगी कार्रवाई
2