Madhya Pradesh Latest News: आजकल जन्मदिन पर लोग कुछ अजीब ट्रेंड फॉलो करते हैं. कई बार अपने देखा होगा कि लोग रील बनाने के चक्कर में किसी भी हद तक चले जाते हैं. कुछ ऐसा ही अजीब तरीके से जन्मदिन बनाने का वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है, जहां पर दो-तीन युवक मिलकर अपने दोस्त का जन्मदिन मना रहे थे.
वायरल वीडियो में बर्थडे ब्वॉय तलवार से केक काटता दिखाई दे रहा है. लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि ये जन्मदिन मनाना उन्हें कितना महंगा पड़ जाएगा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और वीडियो इतना वायरल हुआ कि पुलिस के हाथ लग गया.
वायरल वीडियो में देखें बर्थडे सेलिब्रेशन
इस वायरल वीडियो में देखा गया है कि बर्थडे ब्वॉय के साथ उसके दोस्त खड़े है और वहां खड़ी कार के बोनट पर कई केक दिख रहे हैं. लड़के के हाथ में तलवार नजर आ रही थी. फिर लड़के ने बारी-बारी से चारों केक काट कर अपना बर्थडे मनाया. दोस्तों ने सेलिब्रेशन में कोई कमी नहीं होने दी. रात भर पार्टी की गई. जब ये वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस के पास पहुंच गया. फिर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. देखें वायरल वीडियो.
बता दें कि गिरफ्तार किये गए दोनों युवकों का नाम तनिष्क और वंश है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवकों ने अपनी गलती मान ली है और आगे कभी ये गलती दुबारा नहीं करने का वादा किया. युवकों से पुछताछ में पता चला कि तलवार से केक काटना आजकल का ट्रेंड है, जिसके चलते उन लोगों ने भी तलवार से केक काटने का ट्रेंड फॉलो किया.
यह भी पढ़ें –
‘बिना काम के घर से क्यों निकलते हैं’, MP में जाम में फंसने से 3 लोगों की मौत पर NHAI का चौंकाने वाला जवाब