हरियाणा के महेंद्रगढ़ में ग्रामीण चौकीदार अपनी मांगों को लेकर बैठक की। बैठक के बाद सड़कों पर उत्तर नारेबाजी करते हुए, बीडीपीओ को पंचायत मंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण चौकीदार संगठन, हरियाणा सम्बंधित एआईयूटीयूसी ब्लॉक सतनाली की बैठक कम्युनिटी हॉल में, ब्लॉक प्रधान होशियार सिंह की अध्यक्षता में हुई।
बैठक को एआईयूटीयूसी जिला प्रधान मास्टर सुबे सिंह, ग्रामीण चौकीदार संगठन के पूर्व जिला सचिव सत्यवान व नरेंद्र सिंह फौजी ने बैठक को संबोधित किया। एआईयूटीयूसी जिला प्रधान मास्टर सुबे सिंह ने कहा कि ग्रामीण चौकीदार गांवों के सजग प्रहरी है और ग्रामीण चौकीदार सरकार व ग्रामीणों के बीच की एक कड़ी है।
उन्होंने कहा कि गांवों में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करते हैं। गांवों में आपसी भाईचारा व सामाजिक सोहार्द बनाए रखने में ग्रामीण चौकीदारों का अहम योगदान है। फिर भी सरकार ग्रामीण चौकीदारों की वाजिब मांगों की अनदेखी कर रही है। ग्रामीण चौकीदारों की लंबी संतोष जनक जनक सेवाओं को देखते हुए अभी तक नियमित नहीं किया है और न ही न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए दिया जा रहा है। इससे
ग्रामीण चौकीदारों में रोष है। अतः हम ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीण चौकीदारों की वाजिब व न्यायसंगत मांगों को स्वीकार करने की पुरजोर मांग करते हैं। ग्रामीण चौकीदारों की मांग ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि ग्रामीण चौकीदारों को हर महिने सात तारीख तक वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए। समय पर बजट जारी करने, ग्रामीण चौकीदारों की लम्बी सन्तोष जनक सेवाओं को देखते हुए नियमित करने व न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए लागू करने, ग्रामीण चौकीदारों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाते हुए पेंशन सहित लाभ प्रदान करने, रिटायरमेंट पर हर महिने 10 हजार रुपए पेंशन देने जैसी मांगों को स्वीकार करने की मांग की गई।
मीटिंग निर्णय के अनुसार 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे। बीडीपीओ सतनाली ने ग्रामीण चौकीदारों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उनके ज्ञापन को हरियाणा सरकार तक भिजवाने का आश्वासन दिया। यह रहे उपस्थित इस अवसर पर ब्लॉक प्रधान होशियार सिंह, पूर्व जिला सचिव सत्यवान, नरेन्द्र सिंह फौजी, अनिल, सुनील, संदीप, मंदीप व कश्मीर सहित अनेक ग्रामीण चौकीदार उपस्थित थे।
महेंद्रगढ़ में ग्रामीण चौकीदारों की बैठक,:मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे, बीडीपीओ को पंचायत मंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा
3