कुरुक्षेत्र के पिहोवा में हवाई फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान हरदीप सिंह निवासी भौर सैयदां के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ पहले भी 2 दर्ज हैं। आरोपी और शिकायतकर्ता आपस में मामा-भांजे हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को 26 जून की रात करीब 9 बजे सूचना मिली थी कि गांव भौर सैयदां में सड़क पर हवाई फायर किया गया है। सूचना मिलते ही DSP पिहोवा निर्मल सिंह टीम समेत मौके पर पहुंचे थे। सीन ऑफ क्राइम टीम ने भी मौके का मुआयना किया था। धमकी देकर हुए थे फरार शिकायतकर्ता गुरमंत्र सिंह ने बताया कि वह चीमा फार्म भौर सैयदां में रहता है। 26 जून की रात 3 युवक बाइक पर आकर उसके डेरा के बाहर फायरिंग कर फरार हो गए थे। साथ ही उसके पास काम करने वाले को जान से मारने की धमकी दी थी। शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 2 दिन पहले हुई गिरफ्तारी थाना सदर पिहोवा के SHO जगदीश कुमार ने बताया कि 30 जून को पुलिस ने पहले आरोपी प्रीतम सिंह को गिरफ्तार किया था। उससे लाइसेंसी 32 बोर रिवॉल्वर, 5 जिंदा कारतूस और 5 खाली खोल बरामद किए गए थे। आरोपी को कोर्ट के आदेश से जेल भेज दिया था। तीसरे की तलाश जारी आगे जांच करते हुए पुलिस ने दूसरे आरोपी हरदीप सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी से वारदात में इस्तेमाल कार बरामद की गई। हरदीप सिंह के खिलाफ पहले भी झगड़ा, मारपीट, हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट के तहत 2 केस दर्ज हैं। पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है।
कुरुक्षेत्र में हवाई फायरिंग करने वाला गिरफ्तार:2 आरोपी पकड़े गए; शिकायतकर्ता और फायर करने वाले मामा-भांजे; तीसरे की तलाश
2