Watch: शहर-शहर हादसों का कहर, इन 3 रोड एक्सिडेंट के वीडियोज देखकर थम जाएंगी आपकी सांसें!

by Carbonmedia
()

Road Accident News : देश में सड़क हादसे नहीं रुक रहे. इन हादसों की वजह से सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों के मन में काफी सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में हैदराबाद, राजस्थान और लखनऊ से वीडियोज सामने आए हैं, जिन्हें देखकर आपका भी दिल दहल जाएगा.
हैदराबाद में बिजली के खंभे से टकराई कार
हैदराबाद में सुनसान सड़क पर धूल का गुब्बारा छा गया. इसका वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सुनसान सड़क पर एक कार गोल-गोल घूम रही है और साथ ही सड़क पर एक घायल व्यक्ति भी नजर आ रहा है. इस हादसे में 19 साल के एक लड़के की मौत भी हो गई है.
बताया जा रहा है कि यह घटना हैदराबाद के बालन नगर की है. यह घटना मंगलवार को करीब 3 बजे हुई है. इस हादसे को देखकर आसपास मौजूद लोग घायल की मदद करने पहुंचे. उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार से आती कार बिजली के खंभे से टकरा गई और तेज धमाके के साथ पलट गई. इस हादसे की सूचना पुलिस को दे दी गई है.

राजस्थान में टैक्टर ने मारी बाइक चालक को टक्कर
राजस्थान से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि धौलपुर में गुलाब चौराहे पर एक टैक्टर ने बाइक सवार और साथ में उसकी बेटी को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि लड़की की हालत गंभीर है. उसे आगरा अस्पताल को रेफर किया गया है. हादसे के बाद टैक्टर ड्राइवर फरार हो गया. मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
लखनऊ में ओवरलोडेड ट्रक अचानक पलटा
वहीं, एक वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है, जहां ओवरलोडेड ट्रक अचानक पलट गया. पलटते ही ट्रक के नीचे एक ट्रैक्टर दब गया. यह हादसा लखनऊ के आउटर रिंग रोड पर बीरमपुर का बताया जा रहा है. इस हादसे में ट्रक के नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई. काफी मशक्कत करने के बाद क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाया गया, लेकिन उसमें फंसे व्यक्ति की तब तक मौत हो गई थी. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें- 
बीएल वर्मा का कांग्रेस-सपा पर हमला- कांवड़ यात्रा को लेकर भड़काऊ राजनीति का आरोप

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment